मवाना । मवाना नगर में मखदूमपुर रोड को मवाना मिल से जोड़ने बाहरी क्षेत्र से 250 केवीए के ट्रांसफार्मर के कलपुर्जे बेचकर लाखों रुपये का बंटवारा कर लिया गया। सभी बिजली कर्मियों को बंटवारे में हिस्सा नहीं मिला तो ऑडियो वायरल कर दिया गया। बिजली अफसरों ने जांच के नाम पर दो सदस्यीय टीम बना दी।
25 जून को चोरों ने ट्रांसफार्मर को चोरी की नीयत से खोला। इसमें तीनों क्वाइल सिल्वर की थी। इसीलिए चोर नीचे गिराकर छोड़ गए। मौके पर पहुंचे विभाग के कर्मियों ने उसमें से तीनों क्वाइल को लाखों रुपये में बेच दिया और क्षेत्र के अवर अभियंता को सूचना देकर चोरी की रिपोर्ट दर्ज करा दी।
- बिजली की उपभोगता फोरम में शिकायत कैसे करें
- सम्पूर्ण भारत के विद्युत लोकपाल का पता
- एमपी ऊर्जा मंत्री मोबाइल नंबर
- CM Helpline 181 की सम्पूर्ण जानकारी
- विद्दुत अधिनियम 2003
- आवेदन देते ही मिल जाएगा बिजली कनेक्शन
- RTI कैसे लगाये (सीखिए मात्र 5 मिनट में)
उपभोगता जाग्रति और सरक्षण के लिए हमारे YouTube चैनल को सब्सक्राइब जरुर करें |
बिजली विभाग से संबंधित परामर्श के लिए हमसे फोन पर बात करना चाहते है तो Call Consultation Book कीजिये जिसके बाद हमारी टीम आपको Call करेगी जिसकी जानकारी आपको बुकिंग के बाद SMS में प्राप्त हो जाएगी। बुकिंग के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
बुकिंग लिंक : https://u.payu.in/PAYUMN/lJI6haZqCzhS
