CM Helpline 181 | सी एम हेल्पलाइन 181

इस पोस्ट में हम  CM Helpline 181 के बारे में आपको विस्तृत जानकारी देने वाले है की इसमें आप किस तरह से शिकायत कर सकते, शिकायत की स्थिति कैसे जान सकते है और इसमें शिकायत करने से आपको क्या मदद मिलेगी या आपको किसी तरह की परेशानी का सामना करना पड़ेगा | CM Helpline 181 को शुरू करने का उद्देश्य सरकारी विभाग से आर ही समस्याओं के समाधान के लिए बनाया गया है | CM Helpline 181 में आप सभी सरकारी विभाग जैसे नगर निगम, बिजली विभाग, स्वास्थ विभाग, शिक्षा विभाग, आदि सरकारी विभागों से आ रही समस्याओं के समाधान के लिए अपने फ़ोन से कॉल कर के या CM Helpline 181 की वेबसाइट पर लॉग इन कर के भी शिकायत दर्ज कर सकते है |

cm helpline 181

सी एम हेल्पलाइन 181 की सम्पूर्ण  जानकारी | CM Helpline 181 Complete Information

CM Helpline 181 पर शिकायत करने के लिए आप “181 टोल फ्री नंबर” पर कॉल कर सकते है जिसके लिए आपको कोई शुल्क नहीं देना पड़ता है और वेबसाइट पोर्टल पर भी किसी तरह का कोई शुल्क नहीं देना पड़ता है | CM Helpline 181 पर शिकायत दर्ज होने के बाद सम्बंधित विभाग में शिकायत को फॉरवर्ड कर दिया जाता है जिस पर काम होने के बाद सम्बंधित विभाग से CM Helpline 181 कार्यालय पर इसकी जानकारी साझा की जाती है | शिकायत आप मोबाइल फ़ोन से करे या वेबसाइट पोर्टल से दोनों स्थिति में आपको शिकायत क्रमांक आपको SMS में प्राप्त हो जायेगा और शिकायत की स्थिति जानने के लिए आप 181 टोल फ्री नंबर पर कॉल भी कर सकते है या वेबसाइट पोर्टल से भी शिकायत क्रमांक से शिकायत स्टेटस देख सकते है |

CM Helpline 181 में शिकायत 4 लेवल पर देखा जाता है मतलब आपने जो शिकायत रजिस्टर की थी अगर आप उससे संतुष्ट नहीं है तो आप दुबारा उस शिकायत को ओपन करवा सकते है और अपनी असंतुष्टि जाहिर कर सकते है, जिसके बाद इस शिकायत को लेवल 2 पर कर दिया जायेगा और अगर हम असंतुष्टि जाहिर करते है तो CM Helpline ऑफिस से हमें कॉल भी आता है | शिकायत दुबारा ओपन करने के बाद उस विभाग के उच्च अधिकारी खुद उस शिकायत को देखते है और CM Helpline ऑफिस पर इसकी जानकारी साझा करते है | इसके बाद भी अगर हमारी समस्या का सही समाधान नहीं किया जाता है और हम दुबारा अपनी असंतुष्टि जाहिर कर सकते है, जिसके बाद इस शिकायत को लेवल 3 पर कर दिया जायेगा और फिर से आपको असंतुष्टि जाहिर करने पर CM Helpline ऑफिस से हमें कॉल किया जायेगा और उसका कारण पूछा जायेगा |

अगर लेवल 3 पर भी हमारी समस्या पर काम नहीं होता है तो हम फिर से असंतुष्टि जाहिर कर सकते है, जिसके बाद लेवल 4 में खुद CM इस समस्या को देखते है ऐसा CM हेल्पलाइन को लोंच करते वक़्त CM शिवराज सिंह चौहान ने कहा था हलाकि ऐसा होते अभी तक देखा नहीं गया पर ज्यादातर लेवल 4 तक आपकी शिकायत का समाधान हो ही जाता है | इस तरह से CM Helpline 181 पर आपकी शिकायतों पर 4 लेवल में आपकी समस्याओंका समाधान किया जाता है इसमें काफी लोगो की अब तक मदद हो चुकी है, जिसके लिए आपको कही जाना भी नहीं होता और ना ही कोई लिखित में शिकायत पत्र देने सरकार के किसी विभाग में जाना पड़ता है |

CM Helpline 181 पर शिकायत कैसे करें ?

सी एम हेल्पलाइन 181 पर शिकायत करने के लिए आपके पास 3 तरीके है जिसमे टोल फ्री नंबर 181 या वेबसाइट पोर्टल पर भी आप शिकायत दर्ज करवा सकते है और इसके अलावा अब WhatsApp पर भी शिकायत कर सकते है | इनमे से आप किसी भी माध्यम से शिकायत करते है तो इसमें आपको कोई भी शुल्क नहीं देना है, CM Helpline 181 पूरी तरह से निःशुल्क है | इस आर्टिकल में हम आपको CM Helpline 181 पर शिकायत करने के तीनो तरीकों के बारे में विस्तृत जानकारी देंगें जिसके बाद आप आसानी से CM Helpline 181 पर शिकायत कर सकेंगे |

1. CM Helpline 181 टोल फ्री नंबर पर शिकायत कैसे करे ?

आप “181 टोल फ्री” नंबर पर अपने मोबाइल से कॉल कर सकते है जिसके लिए आपको कोई शुल्क नहीं देना पड़ेगा | मोबाइल से शिकायत करने के लिए आपको अपने फ़ोन से टोल फ्री नंबर 181 पर कॉल करना है जैसे ही ऑपरेटर आपकी कॉल रिसिव करेगा वो आपकी समस्या पूछेगा और आपसे सम्बंधित कुछ जानकारी लेंगे जिसके बाद आपकी शिकायत को रजिस्टर कर लेंगे और शिकायत क्रमांक आपको अपने मोबाइल नंबर पर SMS में प्राप्त हो जायेगा | सरकार के जिस विभाग से सम्बंधित आपने शिकायत दर्ज की है ऑपरेटर उस विभाग में आपकी शिकायत को फॉरवर्ड कर देंगे जिसके 2-3 दिन बाद आपको उस विभाग से शिकायत के सम्बन्ध में कॉल आएगा जिसके बाद आपकी समस्या का समाधान करने के बाद आपको अवगत कर दिया जायेगा | अगर CM Helpline 181 से आपकी समस्या का समाधानी नहीं हुआ या कोई मदद नहीं हुई और आप उससे संतुष्ट नहीं है तो आप दुबारा उस शिकायत को ओपन करवा सकते है जो 4 लेवल तक होता है |

cm helpline 181 status

2. CM Helpline 181 वेबसाइट पोर्टल पर शिकायत कैसे करे ?

CM Helpline पोर्टल पर शिकायत करने के लिए यहाँ क्लिक करे | सबसे पहले मोबाइल नंबर इनपुट करना होगा जिसके बाद अपने मोबाइल नंबर पर OTP को वेरीफाई करना होता है | उसके बाद जैसे हम टोल फ्री नंबर 181 पर शिकायत रजिस्टर करते है वैसे ही CM Helpline 181 वेबसाइट पोर्टल पर भी आसानी से शिकायत कर सकते है बस इसमें शिकायत और इससे सम्बंधित जानकारी हमें खुद इनपुट करनी होती है | पूरा फोरम भरने के बाद एक बार और आपके मोबाइल नंबर पर OTP को वेरीफाई करना होता है जिसके बाद आपकी शिकायत रजिस्टर हो जाती है और शिकायत क्रमांक SMS से प्राप्त होता है, अगर शिकायत करते समय ईमेल ID इनपुट किया था तो शिकायत क्रमांक ईमेल ID पर भी हमें मिल जाता है | CM Helpline 181 वेबसाइट पोर्टल भी पूरी तरह से निःशुल्क है जिसके लिए आपको कोई राशी नहीं देना होगी | शिकायत की स्तिथि जानने के लिए इस लिंक पर क्लिक करे और अपना शिकायत नंबर इनपुट करे जिसके बाद आपकी शिकायत में क्या काम हुआ उसकी जानकारी आपको मिल जाएगी | CM Helpline 181 वेबसाइट पोर्टल पर भी आप अपनी असंतुष्टि जाहिर कर सकते है और अपनी शिकायत को ओपन करवा सकते है, इसमें भी असंतुष्टि होने पर शिकायत को 4 लेवल पर देखा जाता है |

3.CM Helpline 181 WhatsApp पर शिकायत कैसे करे ?

CM Helpline WhatsApp चैटबोट का उपयोग करने के लिये नंबर +91-7552555582 पर “Hi” लिखकर मेसेज भेजें एवं अपनी आवश्यकता अनुसार विकल्पों के सामने वाली संख्या लिखकर Reply करें | Whatsapp के माध्यम से शिकायतकर्ता दिए गए निराकरण पर अपनी संतुष्टि अथवा असंतुष्टि भी दर्ज करा सकते हैं। CM Helpline चैटबोट का उपयोग निम्न विकल्पों के माध्यम से किया जा सकता है :-

  • नंबर +91-7552555582 द्वारा
  • लिंक WhatsApp के माध्यम से
  • QR Code को स्कैन करके

cm helpline whatsapp qr code

CM Helpline 181 पर शिकायत करने पर धमकी मिले तो क्या करे ?

वेसे तो CM Helpline 181 पर शिकायत करने पर बहुत लोगो की मदद हुई है पर बहुत सी बार ऐसा भी होता है की जब हम सरकार के किसी विभाग की शिकायत CM Helpline पर करते है तो शिकायतकर्ता को शिकायत बंद करने के लिए धमकी भी मिलती है | इसमें डरने की बिल्कुल भी जरुरत नहीं है, अगर धमकी कॉल पर मिली है और अगर आपके फ़ोन में कॉल रिकॉर्ड हो चुकी है तो अपने एरिया के DIG को शिकायत कीजिये | अगर कॉल रिकॉर्डिंग नहीं हुई है तब भी कोई समस्या नहीं, जिसने आपको धमकी दी है उसके नाम और पद के नाम से आप CM Helpline 181 पर ही एक और शिकायत रजिस्टर कर दीजिये |

बिजली विभाग की शिकायत CM Helpline 181 पर कभी ना करें

CM Helpline 181 पर अगर बिजली विभाग के खिलाफ शिकायत करते है तो आपको कभी भी कोई लाभ नहीं मिलेगा उल्टा बिजली विभाग बदले की कार्यवाही करते हुए आपके खिलाफ बिजली चोरी का फर्जी केस भी बना सकता है | अगर किसी को लगता है की हम जो कह रहे है वो गलत है तो हमारी वेबसाइट BijliForum.com पर काफी सारे आर्टिकल सबूत के साथ लिखे है और हमारे YouTube चैनल पर काफी सारे वीडियो और कॉल रिकॉर्डिंग शेयर की है ताकि लोग जागरूक हो सकें |

अधिक जानकारी के लिए हमारे इस विडियो को जरुर देखें :

FAQ :

Q1. 181 पर शिकायत कैसे करें ?
Answer : सी एम हेल्पलाइन 181 पर शिकायत करने के लिए आपके पास 3 तरीके है जिसमे टोल फ्री नंबर 181 या वेबसाइट पोर्टल पर भी आप शिकायत दर्ज करवा सकते है और इसके अलावा अब WhatsApp पर भी शिकायत कर सकते है | इनमे से आप किसी भी माध्यम से शिकायत करते है तो इसमें आपको कोई भी शुल्क नहीं देना है |

Q2. MP CM Helpline WhatsApp नंबर क्या है ?
Answer : CM Helpline WhatsApp चैटबोट का उपयोग करने के लिये नंबर +91-7552555582 पर “Hi” लिखकर मेसेज भेजें एवं अपनी आवश्यकता अनुसार विकल्पों के सामने वाली संख्या लिखकर Reply करें |

Q3. 181 पर शिकायत बंद कैसे करें ?
Answer : CM Helpline 181 पर शिकायत बंद करने के लिए आप टोल फ्री नंबर 181 पर कॉल भी कर सकते है या वेबसाइट पोर्टल पर शिकायत क्रमांक इनपुट कर उसे बंद करवा सकते है |

Conclusion :

CM Helpline 181 को शुरू करने का उद्देश्य सरकारी विभाग से आ रही समस्याओं के समाधान के लिए बनायाया गया है, जैसे नगर निगम, बिजली विभाग, स्वास्थ विभाग, शिक्षा विभाग, आदि विभागों से आ रही परेशानियों के समाधान के लिए आप अपने फ़ोन से कॉल कर के या CM Helpline 181 की वेबसाइट पर लॉग इन कर के भी शिकायत दर्ज कर सकते है | शिकायत आप मोबाइल फ़ोन से करे या वेबसाइट पोर्टल से दोनों स्थिति में आपको शिकायत क्रमांक आपको SMS में प्राप्त हो जायेगा और शिकायत की स्थिति जानने के लिए आप 181 टोल फ्री नंबर पर कॉल भी कर सकते है या वेबसाइट पोर्टल से भी शिकायत क्रमांक से शिकायत स्टेटस देख सकते है |

बिजली विभाग से संबंधित अन्य पोस्ट भी देखें

उपभोगता जाग्रति और सरक्षण के लिए हमारे YouTube चैनल को सब्सक्राइब जरुर करें |

Please follow and like us: