बिजली बिल 0 रीडिंग का आया तो ये खतरे की घंटी है

अगर आपके घर भी 0 यूनिट का बिल या अनुमानित यूनिट का बिल आया होतो समझ लीजिए ये खरते की घंटी है| MPEB बोहोत जल्द आपको झटका देने वाला बिल देने वाली है| 0 यूनिट का बिल या अनुमानित यूनिट का बिल में आपको विद्युत् मंडल द्वारा बेसिक चार्ज लगे होते है जो की आपसे बिना मतलब के वसूले जा रहे है और अगले महीने ये सारी यूनिट्स का टोटल बिल आएगा तो वो दो गुना या तिन गुना भी हो सकता है और आप एसी किसी भी तरह की समस्या को हल्के में न ले और एसी समस्या आपके साथ न हो उसके लिए जागरूक रहिये| ऐसे बिल आते ही तुरंत आप अपने बिजली विभाग के जोन प्रभारी को कंप्लेंट कर सकते है के हेर महीने मीटर वाचन रीडिंग का शुल्क को की १० रुपये प्रति माह होता है और सालाना १२० रुपये होता है वो लेने के बाद भी आपके मीटर रीडर अपना काम क्यों नहीं कर रहे है|

अधिक जानकारी क लिए आप ये विडियो देखिये :

बिजली विभाग से संबंधित अन्य पोस्ट भी देखें

उपभोगता जाग्रति और सरक्षण के लिए हमारे YouTube चैनल को सब्सक्राइब जरुर करें |

Please follow and like us:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

CAPTCHA ImageChange Image