प्रभातकिरण, इंदौर. नगर प्रतिनिधि | स्मार्ट मीटर लगाने से इनकार करने की सजा बिजली कंपनी ने वकील को ये दी थी कि मनमाने बिल भेजे। शिकवा – शिकायतों के बाद बिजली कंपनी को झुकना पड़ा और ज्यादा लिया पैसा लौटाया जा रहा है। 108-ए अंबिकापुरी एक्सटेंशन में पुरुषोत्तम बाबूलाल नामदेव के नाम से बिजली कनेक्शन है। यहां फिलहाल प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता एडवोकेट प्रमोदकुमार व्दिवेदी रहते हैं। कॉलोनी में लगभग सभी घरों में बिजली कंपनी ने स्मार्ट मीटर लगा दिए हैं, मगर द्विवेदी ने इसका विरोध किया। उन्होंने कहा कि पहले से मीटर लगा है। सही चल रहा है । फिर बदलने की जरूरत क्या है । आखिर बार-बार मीटर क्यों बदले जा रहे हैं। बिजली कंपनी ने उन्हें नोटिस दिया कि स्मार्ट मीटर सब जगह लग चुके हैं, आप भी लगवाओ । अधिकारी भी घर आए, लेकिन द्विवेदी नहीं माने।
बिजली कंपनी के एयरपोर्ट झोन ने स्मार्ट मीटर न लगवाने पर अनुमानित बिल भेजना चालू कर दिए। अधिकारी का कहना था कि सभी जगह स्मार्ट मीटर लग गए हैं, जहां की रीडिंग बिना मीटर रीडर के जाए, हो जाती है। केवल एक घर के लिए मीटर रीडर नहीं भेज सकते। अंदाज से बिल के कारण जाहिर है कि जितनी बिजली नहीं जल रही थी, उससे ज्यादा के बिल द्विवेदी के घर आने लगे।
द्विवेदी ने बताया कि जून, जुलाई, अगस्त के मनमाने बिजली बिल भेजे गए। इसकी शिकायत उन्होंने पोलोग्राउंड बिजली मुख्यालय पर सबूत के साथ की। जांच में शिकायत सही पाई गई। बिल बगैर मीटर रीडिंग के भेजा जाना पाया गया। इसके बाद एयरपोर्ट झोन के सहायक यंत्री ने अधिकारियों को जानकारी दी कि 13 हजार 711 रुपए ज्यादा जमा हुए हैं, जो लौटाए जा रहे हैं यानी अगले बिलों में एडजस्ट होंगे।
- बिजली की उपभोगता फोरम में शिकायत कैसे करें
- सम्पूर्ण भारत के विद्युत लोकपाल का पता
- एमपी ऊर्जा मंत्री मोबाइल नंबर
- CM Helpline 181 की सम्पूर्ण जानकारी
- विद्दुत अधिनियम 2003
- आवेदन देते ही मिल जाएगा बिजली कनेक्शन
- RTI कैसे लगाये (सीखिए मात्र 5 मिनट में)
उपभोगता जाग्रति और सरक्षण के लिए हमारे YouTube चैनल को सब्सक्राइब जरुर करें |