इंदौर MPEB गुमाश्ता नगर जोन में भ्रष्टाचार का एक नया मामला सामने आया है| जिसमे वहा के एक लाइन मेन गाली-गलोच करते हुए वहा के जोन प्रभारी से ये शिकायत कर रहा है की आप नई गाडी का टेंडर भरते हो और हमे पुरानी 407 देते है जिसे हम धक्का मार-मार कर चलाते है और जितना हम काम कर के नहीं थकते उससे ज्यादा तो हम इसमें धाक्का मार मार कर थक जाते है| MPEB में टेक्निकल कंप्लेंट पर जाने के लिए ज्यादातर टाटा 407 गाडी का प्रयोग किया जाता है जो की लगभाग 10-15 लाख रुपये की आती है| तो इससे आप समझ सकते है की इंदौर MPEB गुमाश्ता नगर में किस तरह से भ्रष्टाचार चल रहा है|
- बिजली की उपभोगता फोरम में शिकायत कैसे करें
- सम्पूर्ण भारत के विद्युत लोकपाल का पता
- एमपी ऊर्जा मंत्री मोबाइल नंबर
- CM Helpline 181 की सम्पूर्ण जानकारी
- विद्दुत अधिनियम 2003
- आवेदन देते ही मिल जाएगा बिजली कनेक्शन
- RTI कैसे लगाये (सीखिए मात्र 5 मिनट में)
उपभोगता जाग्रति और सरक्षण के लिए हमारे YouTube चैनल को सब्सक्राइब जरुर करें |
बिजली विभाग से संबंधित परामर्श के लिए हमसे फोन पर बात करना चाहते है तो Call Consultation Book कीजिये जिसके बाद हमारी टीम आपको Call करेगी जिसकी जानकारी आपको बुकिंग के बाद SMS में प्राप्त हो जाएगी। बुकिंग के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
बुकिंग लिंक : https://u.payu.in/PAYUMN/lJI6haZqCzhS
