इंदौर रणजीत हनुमान मंदिर की प्रभात फेरी के दौरान चाकू-बाजी में एक युवक की मौत
4 जनवरी सुबह इंदौर के इंदौर रणजीत हनुमान मंदिर से प्रभात फेरी निकाली गई
प्रभात फेरी के दौरान कुछ लोगो में विवाद और मारपीट शुरू हो गई
इस दौरान किसी अज्ञात बदमाश ने चाक़ू से कुछ लोगो पर हमला किया
जिसमे एक युवक घायल हुआ और एक की मृत्यु हो चुकी है
पुलिस ने PM के लिए शव MY हॉस्पिटल भेज दिया व घायल का इलाज चल रहा है
मृतक का नाम शुभम व घायल का नाम कृष्णा बताया जा रहा है
बताया जा रहा है धक्का-मुक्की की वजह से विवाद शुरू हुआ था