Rs.1000 प्रतिमाह महिलाओं को मिलेंगे मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना के अंतर्गत
मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना का लाभ लेने हेतु समग्र आईडी को eKYC द्वारा आधार से लिंक करना अनिवार्य है
समग्र आई.डी में आधार eKYC हेतु आपके पास निम्न 5 विकल्प है
1. लोक सेवा केंद्र
2. एम.पी. ऑनलाइन क्योस्क
3. कॉमन सर्विस सेंटर (CSC)
4. नगर निगम के वार्ड स्तरीय शिविरों में
5. समग्र पोर्टल (स्वयं के द्वारा)
समग्र पोर्टल के माध्यम से eKYC करने हेतु www.samagra.gov.in पर जाए
अपनी समग्र आई.डी प्रविष्ट करें
अपना आधार नंबर दर्ज करें तथा आधार से प्राप्त ओटीपी को प्रविष्ट कर अपने आधार को सत्यापित करें
अपना मोबाइल नंबर दर्ज कर ओ.टी.पी से सत्यापन करें
आधार में दर्ज आपका नाम, जन्मतिथि और लिंग का समग्र डाटा से मिलान होने पर आपका आधार eKYC सफलतापूर्वक हो जायेगा
मिलान नहीं होने की स्तिथि में आधार eKYC का अनुरोध स्थानीय निकाय को अनुमोदन के लिए प्रेषित हो जायेगा
अधिक जानकारी के लिए यहाँ क्लिक करे