विद्युत अभियंता छतरपुर ने आवेदक की अनुपस्थिति में आवेदक के विपरीत आवेदक के बंद कनेक्शन को चालू कर के मीटर बदल दिया
मध्यप्रदेश के छतरपुर में एक अनोखा मामला सामने आया है जिसमे वहा के एक उपभोगता द्वारा सन 2015 में आवेदन दे कर अपने विद्युत कनेक्शन को अस्थाई रूप से बंद करने को कहा और कुछ दिनों बाद सम्बंधित विद्युत अभियंता छतरपुर ने आवेदक की अनुपस्थिति में आवेदक के बंद पड़े कनेक्शन को चालु कर के मीटर बदल दिया जिसकी सुचना के अधिकार के अंतर्गत जानकारी भी नहीं दी गई और शिकायतों के विपरीत क्षति पहुचाकर अधिक रीडिंग का बिल भी बनाया गया, बिजली बिल से सुरक्षा राशी गायब करना,सुचना के अधिकार 2005 व विद्युत फोरम के आदेशो की अवहेलना भी की और फरवरी 2018 में 135 w 138 का झूठा केस भी बनाया गया |
आवेदक की माता के नाम से दो मकान है जिसके कुल 5 कनेक्शन है और एक कनेक्शन को आवेदक के नाम से विद्युत कनेक्शन क्रमांक.2858601000 है उक्त दो मकान का बटवारा अगस्त 2015 से हो गया था उक्त जानकारी विद्युत अभियंता छतरपुर व विद्युत फोरम रामपुर को है | उक्त कनेक्शन को काटने की शिकायत सन 2015 से आवेदक कर रहा है और विद्युत फोरम में प्रकरण क्रमांक.1355/018 व अन्य है और विद्युत फोरम द्वारा बार-बार बुलाये जाने पर आवेदक को 17 अक्टूबर 2018 को विद्युत अभियंता छतरपुर ने अवेदल की शिकायतों पर दवाब डालने के लिए झूठा देड साल पुराना चोरी का प्रकरण बनाकर एक कृत्रिम फोटो आवेदक को दी है जिसमे उस समय की दिनांक,समय, मीटर व आवेदक की फोटो नहीं है और ना ही कोई हस्ताक्षर है और विद्युत कनेक्शन क्रमांक.2358601000, मोबाइल नंबर आवेदक को है |
आवेदक की एक दूकान है जिसका विद्युत कनेक्शन क्रमांक.9541701000 है | उक्त क्रमांक की गलत रीडिंग व सुरक्षा राशि के गबन की शिकायत विद्युत फोरम रामपुर में मई 2016 से कर रहा है जिसका प्रकरण क्रमांक.664/016, 2247/017 है जिसकी अवहेलना की गई है | जिसकी शिकायत आवेदक ने विद्युत मण्डल भोपाल,मानवाधिकार व अन्य को की है |
विद्युत फोरम रामपुर के मोबाइल नं 9425805423, 9425805910, 87700037395
विद्युत अभियंता शहर छतरपुर ने चोरी का प्रकरण बनाने के पहले आवेदक को पत्र क्रमांक 1041/017 अन्य पत्र दिए है जिसमे कोई प्रकरण नहीं बताया गया है |
आवेदक ने विद्युत कनेक्शन काटने के लिए शिकायत क्रमांक 1627/015, अन्य दिए है |
विद्युत अभियंता छतरपुर ने आवेदक की अनुपस्थिति में आवेदक के विपरीत आवेदक के बंद कनेक्शन को चालू कर के मीटर बदल दिया जिसकी सुचना के अधिकार के अंतर्गत जानकारी नहीं दे रहे है |
Note : इस केस से सम्बंधित सभी शिकायतों की प्रति व सही दस्तावेज को हमारी वेबसाइट पर साझा करने के लिए विद्युत उपभोगता द्वारा ईमेल से भेजे गए है जिन्हें हम इस पोस्ट पर उनकी अनुमति से साझा कर रहे है जिससे विद्युत अभियंता छतरपुर की गड़बड़ी व विद्युत फोरम के आदेशो की अवहेलना और सुचना के अधिकार 2005 की अवहेला के बारे में सबको पता चल सहके ताकि सबको पता चल सके की किस तरह विद्युत अभियंता छतरपुर अपने पद का गलत स्तमाल कर उपभोगता को परेशान करने का काम कर रहे है |
View Comments (7)
it's really a good information for me to
Thanks a lot.
good information .... thanks for share.
ultimate website with good infermative & knowledgebase contain..... jitni tarif ki jaaye utni kam hai
bijli wale ese hi public ko loot rahe hai.... Aap bilkul sahi keh rahe hai
nice information & nice website ....
saare bijli wale esa hi kerte hai, publick ko bohot pareshaan kerte hai...