विद्युत विभाग द्वारा उपभोगता को ठगने का विश्व रिकॉर्ड

विद्युत विभाग द्वारा उपभोगता को ठगने का विश्व रिकॉर्ड

मध्य प्रदेश सेंट्रल विद्युत विभाग (MPCZ) के सबलगढ़ के उपभोग को ठगने में विद्युत मंडल ने विश्व रिकॉर्ड बनाया है| इस प्रकरण में उपभोगता को मीटर खपत की यूनिट के साथ आंकलित खपत में भी यूनिट भेजी है जिससे बिल में खपत राशी डबल वसूली गई है जो की उपभोगता के साथ एक तरह से लूट जेसा है और हैरान करने वाली बात यह है की यह समस्या एक माह में नहीं बल्कि 2004 से 2012 रही| लगभग 8 साल से मध्य प्रदेश सेंट्रल विद्युत विभाग उपभोगता से डबल राशी वसूली रही थी जो की असामन्य घटना है| इस घटना के बाद उपभोगता ने सम्बंधित जोन पर विद्युत खाते का 2004 से 2012 तक विवरण माँगा तो विद्युत विभाग ने देने से मन कर दिया जिसके लिए उपभोगता ने अपने खाते के पुरे रिकार्ड्स लिए RTI लगाई जिसमे विद्युत विभाग सिर्फ Nov 2010 से March 2012 तक का विवरण ही दे पाए| मध्य प्रदेश सेंट्रल विद्युत विभाग 2004 से October 2010 का विवरण देने में असमर्थ है या देना नहीं चाता के जिससे उनकी पोल न खुले|

इस प्रकरण के लिए उपभोगता ने कुछ RTI और लगा राखी है जिसका जवाब अभी तक नहीं आया| इस केस से सम्बंधित सभी बिल और RTI की प्रति निचे सलग्न है जिससे आप देख कर समझ सकते है के किस तरह मध्य प्रदेश सेंट्रल विद्युत विभाग (MPCZ) द्वारा उपभोगता को ठगने का विश्व रिकॉर्ड बनाया गया| उपभोगता की पूरी कोशिश रहेगी के बाकी बचे सारे विवरण को निकला जाए ताकि पूरा मामला सामने आ सके के|

CM Help Line Complaint Number 5798954

इस केस से सम्बंधित सभी बिल और RTI की प्रति :

 

 

(Visited 765 times, 1 visits today)
Ankit Verma: The idea of ​​making www.MpebCorruption.in came after the time wasted in poor compliant system & bad behavior of Mpeb employees, हमारी वेबसाइट विद्युत विभाग से परेशान उपभोगता की सभी समस्या का फ्री में समाधान देती है और आप हमारी वेबसाइट को सपोर्ट के लिए Donation दे सकते है ताकि हम और ज्यादा से ज्यादा लोगो की मदद कर सके | PayTM Number For Donation : 9669000188