कितनी भी बिजली जला लो बिल सिर्फ Rs.200 ही आएगा | BPL Card | Free Electricity Bills

Spread the love

कितनी भी बिजली जला लो बिल सिर्फ Rs.200 ही आएगा

कुछ समय पहले मध्यप्रदेश के सी.ऍम श्री.शिवराज सिंह की एक विडियो वायरल हुआ था जिसमे उन्होंने कहा था के वो बिजली के बड़ते बिल से परेशान लोगो के लिए हर घर का बिजली का बिल फिक्स्ड Rs.200 का बिल भेजने की योजना ला राहे है पर क्या आपको इस विडियो के पीछे की सच्चाई पता है ?

यह सिर्फ एक चुनावी स्टंट है और यह योजना सिर्फ BPL कार्ड धारको के लिए है जिसे गरीबी रेखा वाला कार्ड कहा जाता है| मतलब इस योजना का फायदा सबको नहीं मिलेगा और जो लोग ईमानदारी से बिल भरते है वो क्या मुर्ख है | एक तरह तो सी.ऍम श्री.शिवराज सिंह जी प्रदेश के विकास की बात करते है और दूसरी तरह BPL कार्ड को बढावा देने वाली बात करके लोगो को निठल्ला और लाचार बनाने वाली योजना ला रहे है | ईएसआई युजना आने से बोहोत लोग गलत तरीके से BPL कार्ड बनवा कर इसका गलत स्त्माल करेंगे |

अधिक जानकारी के लिए हमारा विडियो देखे :

(Visited 1,236 times, 1 visits today)

7 thoughts on “कितनी भी बिजली जला लो बिल सिर्फ Rs.200 ही आएगा | BPL Card | Free Electricity Bills”

Leave a Reply