बिना ID कार्ड के विद्युत मंडल के कर्मचारी को घर के अन्दर न आने दे
बिना ID कार्ड के विद्युत मंडल के कर्मचारी को घर के अन्दर न आने दे क्यों की पुलिस को भी किसी के घर में आने या तलाशी लेने के लिए सर्च वार्रेंट या कोर्ट के क़ानूनी आदेश की जरुरत होती है पर विद्युत मंडल के कर्मचारी आपके घर में ऐसे धमकते है जेसे ये CBI से भी उपर है| उपभोगता और आम आदमीं को अपने अधिकार पता ना होने की वजह से विद्युत मंडल के कर्मचारी उपभोगता को परेशान करते है|
अधिक जानकारी के लिए विडियो देखे :
(Visited 984 times, 2 visits today)